शुक्रवार, 5 मार्च 2021

मशरुम एक मुनाफे का बिज़नेस साबित हो सकता है


 आसनसोल ,दुर्गापुर के इस क्षेत्र में मशरुम एक अच्छा वैकल्पिक रोजगार साबित हो सकता है , बाज़ारो में इसकी मांग लगातार बढ़ रही है,मांग बढ़ने से इसमें रोजगार सृजन की सम्भावना भी बढ़ गयी है 

अगर फायदे की बात की जाये तो बटन मशरुम की कीमत बाज़ारो में 300 से 350 रुपये /की ग्रा  है ,और व्होलसेल बाजार में इसकी कीमत 150 से 200 के लगभग में है ,तो यहाँ दो विकल्प है ,एक तो मैन्युफैक्चरिंग(खेती) और एक ट्रेडिंग 

खेती करने का तरीका ?

अगर  लगत की बात की जाये तो इसमें लगभग 50,000 -1,00,000 (पचास हजार से एक लाख ) तक की लगत आएगी 40  फुट बाई 30 फुट की जगह में तीन तीन फुट चौड़ी रेक बनाकर मशरुम उगाये जा सके हैं 
कम्पोस्ट बनाने के लिए धान की पुआल को भिगो दे और एक दिन बाद उसमे डी इ प ,यूरिया ,कैल्शियम और करबो फेवरदान मिला कर इसे सड़ने दे 

करीब 45  दिन के बाद कम्पोस्ट तैयार हो जायेगा ,अब गोबर की खाद और मिटटी मिलकर करीब डेढ़ इंच मोती परत बिछाकर ऊपर कम्पोस्ट कम्पोस्ट की दो तीन इंच मोती परत और चढ़ा दे 

खुद से  उगाने  वालो के लिए अच्छा विकल्प है की वो इन्हे पैक करके अपना स्टीकर लागर अपने ब्रांड के नाम से माल्स ,रिटेल शॉप्स ,सब्जी विक्रेता से संपर्क करके अपनी बिक्री करे 


ट्रेनिंग के लिए आसनसोल और दुर्गापुर में निम्नलिखित सेंटर्स हैं वहां संपर्क करे 

1  आशीर्वाद मशरुम : अर्पण मुख़र्जी यहाँ आपको ट्रेनिंग के साथ साथ स्पान व् प्रदान करते हैं यह ट्रेनिंग १ -२ दिन का है 
ट्रेनिंग चार्ज - 1500 रुपये (प्रैक्टिकल और थेओरिटिकल )-किट के साथ 
पता- रिवरसाइड रोड , रिवर व्यू 
आसनसोल (बर्नपुर) -713325
मो : 8918334650

2 .   रेजिंग फुनगी ,स्पान लेबोरेटरी और मशरुम कल्टीवेशन ट्रेनिंग सेंटर (दुर्गापुर) 
ट्रेनिंग चार्जेज- ओएस्टर ,मिल्की मशरुम  -3500 रुपये ( ट्रेनिंग पीरियड - 3  दिन ) 
स्पान मैन्युफैक्चरिंग ट्रेनिंग चार्जेज - 8500 रुपये (ट्रेनिंग पीरियड - 4-5 दिनों का ) 
पता - भिरंगी ,5/20 A ,नियर औरोबिन्दो दुर्गा मंदिर 
दुर्गापुर-713213,  मो : 9432545452(प्रीतम चंद्र )

3  नूट्रीबिते मशरुम स्प्वां सप्लायर और मशरुम कल्टीवेशन ट्रेनिंग सेंटर - 
ट्रैनिग चार्जेज - 500 रुपये (ट्रेनिंग पीरियड - 1 दिन) 
ट्रेनिंग टाइप- ओएस्टर ,और मिल्की  मशरुम 
कम्पोस्ट की भी बिक्री की जाती है 
पता - 2/10 श्रीनगर पल्ली ,बेनचित्य(benachity) 
दुर्गापुर-13 , मो :9635018835 (संदीप समानता )

ट्रेनिंग ले के बाद अपना काम शुरू करने के लिए कुछ लाइसेंस की जरुरत पड़ेगी  वो निम्न हैं 

1   ट्रेड लाइसेंस (Trade License )
2   फ़ूड लाइसेंस (FSSAI License )
3  मसमे लाइसेंस (MSME License )

लाइसेंस के लिए निम्न लिखित से संपर्क करें 

8918363554  ,    8972178303



मंगलवार, 2 मार्च 2021

कोरोना वैक्सीन के लिए पंजीकरण (Registration) कहां करे

 






वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration for Corona Vaccination) 


अगर आप कोरोना का टीका लगवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना (Covid-19 Vaccination Registration) होगा. इसके लिए आप खुद कोविन 2.0 पोर्टल (CO-Win 2.0 portal) पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. आरोग्य सेतु ऐप के जरिये कोविन वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. आप सीधे वेबसाइट COWIN.GOV.IN पर जाकर वैक्सीन के लिए रजिस्टर्ड करा सकते हैं. इसके अलावा आप अपने नजदीक के वैक्सीनेशन सेंटर (vaccination centres) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. 

CO-Win ऐप या वेबसाइट पर जाएं. अपना मोबाइल नंबर डालें. अब आपके पास एक OTP जाएगा. OTP दर्ज करके अपना अकाउंट बनाएं. यहां आपको अपना नाम, उम्र, लिंग आदि की जानकारी देनी होगी और एक फोटो पहचान पत्र अपलोड करना होगा. अगर आपकी उम्र 45 साल से ज्‍यादा है और को-मॉर्बिडिटी है तो उसका सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा. अब आपको टीकाकरण केंद्र और तारीख का चुनाव करना होगा. एक मोबाइल नंबर के जरिए 4 अपॉइंटमेंट्स लिए जा सकते हैं. 

क्या है नियम
45-60 आयुवर्ग के जो लोग गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं उन्हें रजिस्ट्रेशन के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट की जरूरत होगी. इस कैटेगरी में 20 बीमारियों की पहचान की गई है. 60 से ऊपर के लोगों के किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं है. उन्हें आधार कार्ड के माध्यम से अपनी पहचान को मान्य करना होगा.  

कौन-कौन सी गंभीर बीमारियां?


45 से 59 वर्ष के लोगों के लिए सरकार की तरफ से गंभीर बीमारियों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ऐसी 20 गंभीर बीमारियों की लिस्ट जारी की है जिनसे ग्रसित 45 से 59 वर्ष के रोगियों को इस बार वैक्सीन लगाई जाएगी. इनमें, डायबिटीज, हाइपरटेंशन, ल्यूकेमिया बोन मेरो, किडनी, लिवर और हार्ट से जुड़ी बीमारयां हैं. 

इन डॉक्युमेंट्स की जरूरत

1. आधार कार्ड
2. वोटर आईडी (EPIC)
3. फोटो आईडी कार्ड
4. 45 वर्ष से 59 वर्ष के आयु वर्ग के नागरिकों को कॉमरेडिटी प्रमाण पत्र
5. रोजगार प्रमाण पत्र / आधिकारिक पहचान पत्र फोटो के साथ

वैक्सीन का प्राइस?

कोरोना वैक्सीन की एक डोज के लिए कॉस्ट-ब्रेकअप 150 रुपये है, जिसमें 100 रुपये सर्विस टैक्स के जुड़ेंगे. यानी प्राइवेट अस्पताल में वैक्सीनेशन के लिए आपसे 250 रुपये लिए जाएंगे. यह निर्णय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा लिया गया है. इस संबंध में सभी प्रदेशों और केंद्र शासित प्रदेशों को सूचना भेजी जा चुकी है.


देश में दूसरे चरण के तहत आम जनता के लिए कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी.


इसके साथ ही 45 वर्ष से अधिक आयु के उन लोगों को भी कोरोना वैक्सीन दी जाएगी, जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. 


कैसे करें आरोग्य सेतु App से रजिस्ट्रेशन


सबसे पहले आपको आरोग्य सेतु App में CoWin टैब के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 


इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन पेज खुलकर आ जाएगा. 


यहां आपको सबसे पहले अपने फोटो आईडी कार्ड के प्रकार का चुनाव करना होगा. 


इसके बाद आपको App में अपना नाम और उम्र दर्ज करनी होगी. 


इसके बाद आपको अपनी पहचान पत्र संख्या दर्ज करनी होगी. 


इसके बाद आपको दो विकल्पों से चुनाव करना होगा कि आप सीनियर सिटीजन के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं अथवा 45 साल से अधिक आयु के बीमार व्यक्ति के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं. 


यदि आप 45 वर्ष से अधिक आयु के किसी गंभीर व्यक्ति के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं, तो आपको अपना मेडिकल सर्टिफिकेट वैक्सीनेशन सेंटर लेकर जाना होगा.


रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद एक कन्फर्मेशन मैसेज आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा.



ध्यान देने योग्य बातें

एक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से अधिकतम चार लोगों का वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.


आरोग्य सेतु App में नीचे आपको एक 'Action' कॉलम दिखाई देगा. इसके नीचे आपको कैलेंडर आइकन दिखाई देगा.


इसके बाद आपको 'Appointment' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.


इसके बाद आपकी स्क्रीन पर  'Book Appointment for Vaccine' पेज खुलकर सामने आ जाएगा.


इस पेज पर आपको अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और पिनकोड जैसी जानकारी भरनी होंगी.




ये सारी जानकारी भरने के बाद आपको 'Search' बटन पर क्लिक करना होगा.


इसके बाद आपके पेज पर वैक्सीनेशन सेंटर की लिस्ट खुलकर सामने आ जाएगी.


यहां पर आप अपना नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर चुन सकते हैं.


वैक्सीनेशन सेंटर के ऑप्शन पर जाकर उपलब्ध डेट के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपनी सुविधानुसार वैक्सीनेशन की तारीख का चुनाव कर सकते हैं.


तारीख का चुनाव करने के बाद आपको 'Book' ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.


इसके बाद Appointment Confirmation पेज पर आपकी बुकिंग डिटेल्स दिखाई देंगी.


अगर दिखाई दे रही सारी जानकारी सही है, तो आप 'Confirm' के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं. 


अंत में आपकी स्क्रीन पर  'Appointment Successful' लिखकर आ जाएगा. 


इसके बाद आप आरोग्य सेतु App से अपनी वैक्सीनेशन डिटेल्स डाउनलोड कर सकते हैं. 


please give your valuable comments for impovement 


thanks 


manish kumar srivastav

शनिवार, 30 मई 2020

ट्रेडर्स के लिए लोन




अब सरकार ने ट्रेडर्स के लिए  COLLATERAL FREE लोन की व्यवस्था की है . ट्रेडर्स की सबसे बड़ी शिकायत थी की वे भी देश की सेवा कर रहे हैं पर उन्हें लोन की सुविधा नई मिलती है , अब सरकार ट्रेडर्स को भी लोन देगी परन्तु उसके लिए उन्हें कुछ शर्तों को पूरा करना होगा  

ये शर्ते हैं 

1. 29.02.2020 से पहले total credit outstanding  25 करोड़ से ज्यादा नई होनी चाहिए

2. 2019-20 में टर्नओवर 100 करोड़ से ज्यादा नई होनी चाहिए

3.GST  रजिस्ट्रेशन / न होने पर भी अप्लाई किया जा सकता है

ट्रेडर्स के लिए NCGTC (National Credit Guarantee Trustee company Ltd )ने लोन की गुरंटी देने के लिए कहा है परन्तु यह लोन आपको आपके टोटल क्रेडिट OUTSTANDING  का 20% ही मिलेगा

NCGTC - ये भारत सरकार के फाइनेंस डिपार्टमेंट के अंतर्गत आने वाली संस्था है , ज्यादा जानकारी के लिए निचे संपर्क करें

Swavalamban Bhavan,C-11, G-Block,
Bandra Kurla Complex, Bandra[East], Mumbai 400051

Contact Person : Ms. Smruti Hajare, Company Secretary
Phone : 022-67221413 / e-mail : smrutih@ncgtc.in

Board Number : 022-67531194 / e-mail : info@ncgtc.in


Collateral Free Loan -वह लोन जिसके लिए किसी प्रकार की Guarantee  की जरुरत नहीं है





बुधवार, 27 मई 2020

MUDRA LOAN

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में आपको कैसे मिल सकता है लोन?

केंद्र सरकार ने छोटे उद्यम शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) शुरू की है. इसके तहत लोगों को अपना उद्यम (कारोबार) शुरू करने के लिए छोटी रकम का लोन दिया जाता है. यह योजना अप्रैल 2015 में शुरू हुई थी.

क्या है मुद्रा योजना (PMMY) का मकसद?
केंद्र सरकार की मुद्रा योजना (PMMY)के दो उद्देश्य हैं. पहला, स्वरोजगार के लिए आसानी से लोन देना. दूसरा, छोटे उद्यमों के जरिए रोजगार का सृजन करना.

अगर आप भी अपना कारोबार शुरू करने के लिए पूंजी ..

सरकार की सोच यह है कि आसानी से लोन मिलने पर बड़े पैमाने पर लोग स्वरोजगार के लिए प्रेरित होंगे. इससे बड़ी संख्या में रोजगार के मौके भी बनेंगे. मुद्रा योजना (PMMY) से पहले तक छोटे उद्यम के लिए बैंक से लोन लेने में काफी औपचारिकताएं पूरी करनी पड़ती थीं. लोन लेने के लिए गारंटी भी देनी पड़ती थी. इस वजह से कई लोग उद्यम तो शुरू करना चाहते थे, लेकिन बैंक से लोन लेने से कतराते थे.

महिलाओं पर फोकस
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) का पूरा नाम माइक्रो यूनिट डेवलपमेंट रीफाइनेंस एजेंसी (Micro Units Development Refinance Agency) है. मुद्रा योजना (PMMY) की खास बात यह है कि इसके तहत लोन लेने वाले चार लोगों में से तीन महिलाएं हैं.

PMMY के लिए बनाई गयी वेबसाइट के मुताबिक 23 मार्च 2018 तक मुद्रा योजना के तहत 228144 करोड़ रुपये के लोन मंजूर किये जा चुके हैं. सरकार ने मुद्रा योजना के तहत इस साल 23 मार्च तक 220596 करोड़ रुपये के लोन बांटे हैं.


क्या हैं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के लाभ?
मुद्रा योजना (PMMY) के तहत बिना गारंटी के लोन मिलता है. इसके अलावा लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं लिया जाता है. मुद्रा योजना (PMMY) में लोन चुकाने की अवधि को 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है. लोन लेने वाले को एक मुद्रा कार्ड मिलता है, जिसकी मदद से कारोबारी जरूरत पर आने वाला खर्च किया जा सकता है.

कौन ले सकता है मुद्रा योजना (PMMY) के तहत लोन? 

कोई भी व्यक्ति जो अपना व्यवसाय शुरू करना चाहता है, वह PMMY के तहत लोन ले सकता है. अगर आप मौजूदा कारोबार को आगे बढ़ाना चाहते हैं और उसके लिए पैसे की जरूरत है तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत 10 लाख रुपये तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

मुद्रा (PMMY) में तीन तरह के लोन
  • शिशु लोन : शिशु लोन के तहत 50,000 रुपये तक के कर्ज दिए जाते हैं.
  • किशोर लोन: किशोर कर्ज के तहत 50,000 से 5 लाख रुपये तक के कर्ज दिए जाते हैं.
  • तरुण लोन: तरुण कर्ज के तहत 5 लाख से 10 लाख रुपये तक के कर्ज दिए जाते हैं.

आप कैसे ले सकते हैं PMMY लोन? मुद्रा योजना (PMMY) के तहत लोन के लिए आपको सरकारी या बैंक की शाखा में आवेदन देना होगा. अगर आप खुद का कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो आपको मकान के मालिकाना हक़ या किराये के दस्तावेज, काम से जुड़ी जानकारी, आधार, पैन नंबर सहित कई अन्य दस्तावेज देने होंगे.


मुद्रा लोन के लिए अभी सबसे जरुरी जो बात है वो है आपका लोन प्रपोजल या प्रोजेक्ट रिपोर्ट जिसमें आपके बिज़नेस का पूरा प्लान का विस्तार  रुप से उल्लेख रहता है   







मशरुम एक मुनाफे का बिज़नेस साबित हो सकता है

 आसनसोल ,दुर्गापुर के इस क्षेत्र में मशरुम एक अच्छा वैकल्पिक रोजगार साबित हो सकता है , बाज़ारो में इसकी मांग लगातार बढ़ रही है,मांग बढ़ने से इस...